Libraray
पुस्तकालयःपुस्तकालय में सभी विषय के पुस्तक उपलब्ध हैं। आपको तीन विषयों की पुस्तक 15 दिनों के लिये दी जायेगी। पुस्तकों को पुनः एक बार स्वीकृत कराया जा सकता है। यदि पुस्तक बिना पुनः स्वीकृत कराये या एक बार फिर से स्वीकृत कराने के पश्चात यदि एक माह से अधिक पुस्तक रखी गई तो 5 रूपये प्रति पुस्तक प्रतिदिन की दर से शुल्क देय होगा। 

ग्रन्थालय की पुस्तक खो जाने या फटने या किसी प्रकार की हानि होने पर 30% अधिक मूल्य लगाकर पुस्तक की मूल्य राशि वापस करनी होगी। 

सत्र के अंत में परीक्षा की तैयारी हेतु पुस्तकालय से पुस्तकें शुल्क जमा कर ली जा सकेगी। यह शुल्क पुस्तक की कीमत से 20% अधिक होगा, जो पुस्तक वापसी पर वापस लिया जा सकेगा। पुस्तकालय में पुस्तक पुस्तकालय के समय पर ही प्राप्त की जा सकेगी।

 पुस्तकालय से नो ड्यूज प्राप्त करने के पश्चात ही छात्र/छात्रा प्रवेश-पत्र दिया जा सकेगा एवं शिक्षा महाविद्यालय से संबंधित सभी विभाग तथा प्राध्यापक से भी नो ड्यूज लेना अनिवार्य होगा।

Number of Book's 3000