About College
स्थापना परिचय सरस्वती शिक्षा महाविद्यालय की स्थापना सत्र 2008 में भारतीय मनीषियों की कल्पनाओं को साकार रूप देने व भारतीय संस्कृति को सुदृढ़ करने हेतु शिक्षा के अतिआधुनिक माध्यम से शिक्षकों को संस्कारित करने व शिक्षण की गुणवत्ता में सुधार करने के उद्देश्य से प्रारंभ की गई। "असतो माऽऽ सद्गमय, तमसो माऽऽ ज्योतिर्गमय, मृत्योर्माऽऽ अमृतं गमय"।
ॐ शांति ॐ शांति ॐ शांति : ।। "ज्ञान की दीपक से अज्ञानता रूपी अंधेरा स्वतः ही समाप्त हो जाता है।" सरस्वती शिक्षा महाविद्यालय अम्बिकापुर बनारस रोड पर अम्बेडकर चौक (बनारस चौक) से लगभग 3 किलोमीटर की दूरी पर मुख्य सड़क मार्ग से लगभग 200 मीटर पश्चिम दिशा में स्थित है।
शिक्षा महाविद्यालय सम्पूर्ण सुविधा से परिपूर्ण दो मंजिला भवन में संचालित होता है।